"औरत का प्यार"
"औरत का प्यार"
औरत का प्यार कोई सौदा नहीं,
वो तो एक वरदान है,
जो हर किसी की किस्मत में लिखा नहीं जाता,
वो जब चाहती है, तब ही किसी को अपनाती है।
उसका प्यार सिर्फ़ लफ़्ज़ों की मीठास नहीं,
वो देती है अपनापन, स्नेह और आत्मा की साँस,
जिसे मिलता है उसका दिल से दिया साथ,
उसका जीवन बन जाता है एक खास।
ज़बरदस्ती से जो रिश्ता जोड़ा जाए,
उसमें सुकून कभी नहीं पाया जाए,
क्योंकि औरत तो तब ही खिलती है,
जब वो खुद अपनी मर्ज़ी से प्यार निभाए।
उसका साथ एक सहारा है,
संघर्ष में भी जो न डगमगाए,
वो सिर्फ़ साथी नहीं होती,
वो आत्मा की एक सच्ची परछाई बन जाए।
तो समझो अगर औरत ने तुमसे दिल लगाया है,
तो किस्मत ने तुम्हें बहुत कुछ लौटाया है।
क्योंकि उसका प्यार सिर्फ़ साथ नहीं होता,
वो तो जीवन भर का संघर्ष-संगीत होता। ❤️
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete❤❤
DeleteAwesome ♥️♥️
ReplyDeleteThank u
ReplyDelete