मैं मर जाऊँगा

मैं मर जाऊँगा

मैं मर जाऊँगा
तो तुम रोओगी न...
तुम जीती रहोगी
लेकिन तुम्हें अच्छा नहीं लगेगा
मैं समझता हूँ
फिर भी तुम जीना...
मुझे याद करते हुए...
अपने अंदर मेरा नाम बसाए रखना
ताकि मैं तुम्हारे प्यार में अमर रह सकूँ...
कभी-कभी तन्हाई में टूट जाना,
पर किसी और को मेरी जगह मत देना...

Comments

Post a Comment