तेरी रूह तक सज़ा पाएगी...
बददुआ लगेगी तुझको मेरी,
तेरी रूह तक सज़ा पाएगी।
तूने वफ़ा का जवाब बेवफ़ाई से दिया,
अब मोहब्बत तुझसे हमेशा परे जाएगी।
जिसे तोड़ा है तूने बेरहमी से,
उस दिल की आह तुझे रुलाएगी।
तू बदल गई, मगर सच मत भूल,
तेरी ख़ुशियाँ तुझसे छिन जाएँगी।
तेरा हर सफ़र अधूरा रहेगा,
तेरी हँसी भी तन्हा हो जाएगी।
मेरी दुआएँ नहीं, पर मेरी चोट खा गई है,
तू कभी सुकून से जी नहीं पाएगी।
❤️❤️
ReplyDelete