बददुआ लगेगी तुझको मेरी...

बददुआ लगेगी तुझको मेरी,
तेरी हँसी भी तेरे ग़म में डूब जाएगी।

तूने वफ़ा को रौंदकर बेवफ़ाई चुनी,
अब तेरी हर ख़ुशी तेरे हाथ से छिन जाएगी।

जिस दिल ने तुझ पर यक़ीन किया,
उसकी आह तुझे चैन से जीने न देगी।

तेरा हर रिश्ता अधूरा रहेगा,
तेरी हर मोहब्बत बीच राह टूट जाएगी।

तू बदली है, मगर किस्मत तुझसे बदला लेगी,
तेरी रातें तन्हाई में जल जाएँगी।

ना सुकून मिलेगा, ना राहत की हवा,
तेरी दुनिया तेरे सामने ही उजड़ जाएगी।

Comments

Post a Comment