सीखने की यात्रा
सीखने की यात्रा
अनदेखा मत कीजिए,
सामना कीजिए,
हर अनुभव से सीखिए।
कंप्यूटर में जो डेटा भरा है,
वह इसी दुनिया से लिया गया है —
तो क्यों न हम भी
दुनिया से ही ज्ञान लें?
देखिए, समझिए, महसूस कीजिए,
हर दृश्य, हर आवाज़, हर पल
किसी न किसी पाठ की तरह है।
सीखने के लिए सब कुछ यहीं है —
आपके चारों ओर,
आपके अनुभवों में,
आपकी असफलताओं में भी।
बस ज़रूरत है,
बंद कमरों से बाहर निकलने की,
खुले आसमान के नीचे
जीवन को पढ़ने की।
रूपेश रंजन
Comments
Post a Comment