सीखने की यात्रा

सीखने की यात्रा

अनदेखा मत कीजिए,
सामना कीजिए,
हर अनुभव से सीखिए।

कंप्यूटर में जो डेटा भरा है,
वह इसी दुनिया से लिया गया है —
तो क्यों न हम भी
दुनिया से ही ज्ञान लें?

देखिए, समझिए, महसूस कीजिए,
हर दृश्य, हर आवाज़, हर पल
किसी न किसी पाठ की तरह है।

सीखने के लिए सब कुछ यहीं है —
आपके चारों ओर,
आपके अनुभवों में,
आपकी असफलताओं में भी।

बस ज़रूरत है,
बंद कमरों से बाहर निकलने की,
खुले आसमान के नीचे
जीवन को पढ़ने की।

रूपेश रंजन

Comments