प्रेम का दूसरा नाम समर्पण है
प्रेम का दूसरा नाम समर्पण है
अपना तन मन धन सामने वाले के लिए समर्पित कर देना
बिना किसी उद्देश्य से
बिना किसी स्वार्थ के
बस प्रेम और प्रेम ही
प्रेम में खो जाना
प्रेम में डूब जाना
निर्विकार भाव से
तब जाके जीवन का सही अर्थ पता चलता है
जीवन सफल होता है
मैं तुमसे प्रेम करता हूँ
ये कहना ही
दूसरे को हर तरीके से स्विकार करना है
अब हमारे तुम्हारे मध्य में कुछ नहीं है
दो आत्माओं के मिलने का निमंत्रण है
प्रेम आत्माओ का आलिंगन है
अब दो जिस्म एक जान है...
Love is another name for surrender
Surrendering one's body, mind, and wealth for the other
Without any motive
Without any selfishness
Only love and pure love
Getting lost in love
Drowning in love
With a selfless spirit
Only then does one understand the true meaning of life
Life becomes fulfilled
Saying "I love you"
Means accepting the other person in every way
Now there is nothing between us
It is an invitation for two souls to come together
Love is the embrace of souls
Now two bodies have become one soul...
Comments
Post a Comment